BREAKING: बिग बैश लीग में आंद्रे रसेल ने इस्तमाल किया अनोखा बैट, आईसीसी हुई खफा
20 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। बीग बैश लीग 2016 के पहले मैच में सिडनी सिक्सेर्स की टीम ने सिडनी थंडर को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। इससे पहले सिडनी सिक्सेर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए। सिडनी थंडर के तरफ से आर जे गिब्सन ने 53 रन औऱ पैट्रिक कमिन्स ने 30 रन का योगदान दिया तो वहीं सिडनी सिक्सेर्स के तरफ से गेंदबाजी में बीजे द्वारसहूइस जो मेंनी, डग बोल्लिंजर को 2- 2 विकेट स्टीव ओ कीफ़ और योहान बोथा को 1 – 1 विकेट मिला। स्कोरकार्ड VIDEO: जडेजा ने लपका कपिल देव जैसा कैच, दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद..
लेकिन सिडनी थंडर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने आज कुछ ऐसा किया जो क्रिकेट जगत में चर्चां विषय बन गया है। हुआ ये कि आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके हाथ में बिल्कुल ही अलग तरह का बैट था। उनके बैट का रंग कालाऔर पिंक रंग लिए हुए था। BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल
ऐसे में सिडनी सिक्सेर्स के लिए विकेटकीपिंग कर रहे ब्रेड हेडिन ने आंद्रे रसेल के इस तरह के बैट के इस्तमाल पर सवाल उठाया। इतना ही नहीं कमेंट्री के दौरान हेडिन ने आंद्रे रसेल के च्वाइस ऑफ बैट पर सवाल खड़ा कर दिया। BREAKING: इस गेंदबाज के सामने "पप्पू" बन जानते है कोहली, खुलासा
लेकिन इसके बाद जब यह मुद्दा बहस का कारण बननें लगा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह के बैट को क्रिकेट नियम के अनुसार माना है । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार एक खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए एक रंग के बल्ले का उपयोग कर सकता है। बल्ला क्लब के प्राथमिक रंग या काले रंग के रूप में एक ही रंग का हो सकता है," सीए के प्रवक्ता इस मामले पर अपना बयान जारी किया। तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर का हुआ था मौत से सामना, बाल बाल बचे थे
इसके बाद जब सिडनी सिक्सेर्स की टीम बल्लेबाजी करने आई तो केवल 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाज डीपी हुगहेस ने 54 और मोइसेस हेन्रिकेस ने 76 रन का योगदान दिया।जेसन रॉय 27 रन बनाकर आउट हुए। सिडनी थंडर के एक गेंदबाज आंद्रे रसेल रहें जिन्हें 1 विकेट मिला। विराट कोहली नहीं तोड़ पाए सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड