इंग्लैंड को बड़ा झटका, घुटने की सर्जरी के बाद मार्क वुड 4 महीने मैदान से बाहर

Updated: Thu, Mar 13 2025 18:58 IST
 इंग्लैंड को बड़ा झटका, घुटने की सर्जरी के बाद मार्क वुड 4 महीने मैदान से बाहर
Image Source: X

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं। लेफ्ट नी में सर्जरी के बाद वुड अब कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि वह जून से शुरू हो रही भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। भारत का ये इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है।

दरअसल, वुड को ये चोट पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान लगी। मैच के पहले पावरप्ले में जब वुड अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे, तभी उनके बाएं घुटने में अचानक दिक्कत महसूस हुई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अफगानिस्तान ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

वुड ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, "मैं बहुत निराश हूं कि इतने लंबे समय तक बाहर रहना पड़ेगा। पिछले साल से मैंने इंग्लैंड के लिए हर फॉर्मेट में खेला है, और ये मेरे लिए गर्व की बात रही। लेकिन अब उम्मीद है कि इस सर्जरी के बाद मैं पूरी तरह फिट होकर फिर से मैदान पर लौटूंगा।" उन्होंने सर्जन, मेडिकल स्टाफ, इंग्लैंड टीम के साथियों और फैंस का धन्यवाद भी किया।

पहले भी चोटों से जूझते रहे हैं वुड
मार्क वुड के करियर में ये पहली बार नहीं है जब वह गंभीर चोट से गुजरे हैं। 2019 में भी उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी वो मिस कर चुके हैं। इससे पहले उनके दाहिने कोहनी में फ्रैक्चर के कारण वह एक और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन हर बार वुड ने दमदार वापसी की है और इस बार भी वो इसी भरोसे मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

वुड का कहना है कि वो इंग्लैंड के 2025 सीजन के दूसरे हाफ तक पूरी तरह फिट होकर वापसी करेंगे। टीम को भी उनकी कमी खलेगी क्योंकि वो इंग्लैंड के अहम गेंदबाजों में से एक हैं, खासतौर पर सबकॉन्टिनेंट पिचों पर उनकी रफ्तार और अनुभव बड़ी ताकत मानी जाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें