WATCH: टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऋषभ पंत एक बार फिर हुए चोटिल, गोल्फ कार्ट से ले जाना पड़ा मैदान से बाहर

Updated: Wed, Jul 23 2025 22:52 IST
Image Source: X

Rishabh Pant injury: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए पैर में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया और फैंस दोनों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि चोट गंभीर दिख रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत फिर से चोटिल हो गए। 68वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स ने फुल और धीमी गेंद फेंकी, जिस पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधे उनके पैर पर जा लगी।

गेंद लगते ही इंग्लैंड ने ज़ोरदार LBW अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू भी लिया, लेकिन अल्ट्रा-एज में साफ दिखा कि गेंद बल्ले के नीचे लगी थी, जिसकी वजह से पंत आउट नहीं हुए। हालांकि, इसी दौरान पंत दर्द से कराहते नज़र आए। उनके दाएं पैर में सूजन आ गई और उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया।

दर्द इतना ज़्यादा था कि पंत खड़े तक नहीं हो पा रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित करना पड़ा। इसके बाद गोल्फ कार्ट में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। पंत तब तक 48 गेंदों में 37 रन बना चुके थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की अहम साझेदारी भी की थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि भारत पहले ही खिलाड़ीयों के चोटिल होने की समस्या से जुझ रहा है ऐसे में भारत यह उम्मीद करेगा कि ऋषभ पंत की चोट ज्यादा गंभीर न हो।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें