बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम ने वनडे को कहा अलविदा

बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार (5 मार्च) को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए खेलते रहेंगे।
रहीम ने अपने पोस्ट में लिखा, "आज से मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे, और मुझे महसूस हुआ कि यही सही समय है।" उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का भी आभार जताया, जिन्होंने पिछले 19 सालों तक उनका समर्थन किया।
बांग्लादेश क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक
2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे अनुभवी और सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने 274 वनडे मैच खेले और 7795 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। वह बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ तमीम इकबाल (8357 रन) और शाकिब अल हसन हैं।
इसके अलावा, उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया। वनडे में उन्होंने 299 शिकार (243 कैच और 56 स्टंपिंग) किए, जो उन्हें दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में शामिल करता है।
बांग्लादेश की खराब फॉर्म के बीच लिया फैसला
मुशफिकुर रहीम ने अपना आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान खेला था। बांग्लादेश का यह टूर्नामेंट बेहद खराब रहा, जहां टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। शायद इसी निराशाजनक प्रदर्शन ने रहीम को यह फैसला लेने के लिए मजबूर कर दिया।