SRH को बड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव निकला यह स्टार खिलाड़ी, लखनऊ मैच से पहले टीम से बाहर
Travis Head Tested Positive for Covid-19: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाफ अहम मुकाबले से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिस कारण वह इस मैच में नहीं खेल पाएगा। फ्रेंचाइज़ी ने पुष्टि की है कि खिलाड़ी की तबीयत ठीक नहीं थी और वह टीम के साथ लखनऊ की यात्रा भी नहीं कर सका।
सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के अपने अगले मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वजह से वो 19 मई को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में LSG के खिलाफ नहीं उतर पाएंगे।
टीम के हेड कोच डेनियल वेटोरी ने रविवार को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ट्रैविस अभी टीम के साथ सफर नहीं कर पाए, लेकिन उम्मीद है कि वो अगला मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
SRH इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अगर वो लखनऊ को हरा देती है तो ऋषभ पंत की टीम भी टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में हैदराबाद की टीम जरूर जीत के इरादे से उतरेगी।
ट्रैविस हेड का इस सीजन प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 11 में से 10 पारियों में 281 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं, जो खुद अभी तक फ्लॉप रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बल्लेबाजी ही नहीं, SRH की गेंदबाज़ी भी इस बार फीकी रही है। मोहम्मद शमी, जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, उन्होंने अब तक 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 11.23 का रहा है।