CPL 2024 में हुई बड़ी कंट्रोवर्सी, इस वजह से पोलार्ड और इमाद मैदानी अंपायर से जा भिड़े, देखें Video

Updated: Fri, Sep 20 2024 19:50 IST
Image Source: Google

कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एंटीगुआ के इमाद वसीम (Imad Wasim) आउट होने के बाद मैदान में अंपायर से जा भिड़े जिसके कारण करीब 5 मिनट तक मैदान पर कोई गेंद नहीं फेंकी गई। 

राइडर्स की तरफ से एंटीगुआ की पारी का 10वां ओवर करने सुनील नारायण ने पहली गेंद इमाद को डाली जो पैड पर लगी। सुनील ने LBW की अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने इमाद को नॉट आउट दिया ऐसे में नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने DRS लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने वसीम को LBW आउट दिया। इमाद वसीम इस फैसले से नाखुश होकर अंपायर से बहस करने लगे। उन्होंने सबसे अपील करके कहा कि गेंद को आंखें खोल कर देखिए। 

रीप्ले में साफ पता चल रहा है कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी। फाल्कन्स की ओर से हुई अपील के बाद अंपायरों ने कई बार रिप्ले देखा, जिसके बाद इमाद जोकि नाराज होकर डगआउट में चले गए थे उन्हें वापस बुलाया लिया गया। फैसला बदले जाने पर नाइट राइडर्स के कप्तान पोलार्ड को गुस्सा आ गया। इस समय तक तय नहीं था कि इमाद को वापस खेलने दिया जाएगा या नहीं. पोलार्ड इस मुद्दे पर अंपायर से जाकर बहस करने लगे जिसके कारण मैदान में माहौल गर्मा गया था। काफी सोच विचार के बाद वसीम को दोबारा खेलने का मौका दिया गया। 

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान पोलार्ड ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 20 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाये। शमर स्प्रिंगर और फैबियन एलन ने फाल्कन्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स ने मैच को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर और 135 रन  बनाकर जीत लिया। जस्टिन ग्रीव्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 46(48) रन बनाये। उनके अलावा हसन खान ने 20 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं इमाद ने नाबाद 36(27) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। नाइट राइडर्स की तरफ से एक-एक विकेट आंद्रे रसेल, अकील होसेन और सुनील नारायण को मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें