'बिग प्लेयर भाई' यश दयाल को अंदाजा भी नहीं था रिंकू सिंह ऐसा कर देंगे; वायरल हुआ कमेंट

Updated: Mon, Apr 10 2023 13:06 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाज़ी के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन ठोके। रिंकू ने 20वां ओवर टारगेट किया और यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर यह मैच केकेआर को जीता दिया। इस मैच से दो दिन पहले तक गेंदबाज़ यश दयाल को यह अंदाजा भी नहीं था कि उनके साथ रिंकू सिंह मैदान पर वही कर देंगे जिसके यश कायल हैं।

जी हां, यश दयाल रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी के फैन हैं और वह उन्हें एक बड़ा प्लेयर भी मानते हैं। भले ही रिंकू ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच गुजरात टाइटंस से छीन लिया हो, लेकिन कहीं ना कहीं यश दयाल को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि रिंकू ऐसी काबिलियत रखते हैं। सोशल मीडिया पर यश दयाल का एक कमेंट वायरल हो रहा है जो कि उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ में KKR vs RCB मैच से सिर्फ दो दिन पहले ही किया था।

दरअसल, आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमें रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह मैच केकेआर ने 81 रनों के बड़े अंतर से जीता था, जिसके बाद रिंकू ने मुकाबले की तस्वीर शेयर करके इसे टीम के लिए एक यादगार जीत बताया। रिंकू सिंह की इस पोस्ट पर यश दयाल ने कमेंट करके लिखा, 'बिग प्लेयर भाई' हालांकि तब उन्हें शायद ही इस बात का अंदाजा रहा हो कि आने वाले मैच में उनके खिलाफ भी रिंकू एक यादगार पारी खेलने वाले हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि इस मैच में यश दयाल काफी महंगे साबित हुए। यश ने अपने कोटे के 4 ओवर में 17.25 की इकोनॉमी से 69 रन लुटाए। हालांकि इस मुकाबले के बाद केकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से यश दयाल को एक चैंपियन खिलाड़ी बताया है। बता दें कि यश दयाल के अलावा भी दुनिया की सबसे मुश्किल लीग आईपीएल में कई गेंदबाज़ एक ओवर में पांच छक्के लुटाए हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में हर्षल पटेल, शेल्डन कॉटरेल, और राहुल शर्मा का नाम शामिल है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें