चेन्नई सुपर किंग्स में हुई बड़ी एंट्री, 28 गेंदों में शतक ठोकने वाला खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल
Vansh Bedi replacement: चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने चोटिल वंश बेदी(Vansh Bedi) की जगह explosive विकेटकीपर-बल्लेबाज़ उर्विल पटेल(Urvil Patel) को अपनी टीम में शामिल किया है। उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक ठोककर सबका ध्यान खींचा था। पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे उर्विल को CSK ने 30 लाख के बेस प्राइस पर साइन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए गुजरात के आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर उर्विल पटेल को टीम में शामिल किया है। 26 साल के उर्विल को दिल्ली के 22 वर्षीय वंश बेदी की जगह टीम में जगह दी गई है, जो बाएं टखने में लिगामेंट इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं।
उर्विल पटेल का घरेलू टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 47 टी20 मुकाबलों में 170.38 के स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात ये है कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोककर भारतीय खिलाड़ियों में जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भी बनाया था।
आईपीएल में उर्विल इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और युवा खिलाड़ियों को मौके देने की रणनीति पर चल रही है। टीम पहले ही आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और शेख रशीद जैसे खिलाड़ियों को आजमा चुकी है।
टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल में कहा था कि वे युवा प्रतिभाओं को परख रहे हैं ताकि अगले साल की मजबूत टीम तैयार की जा सके। उर्विल पटेल को मौका देना इसी दिशा में सही कदम हो सकता है।
क्या उर्विल को जल्द प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या नहीं, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन उनका आक्रामक अंदाज़ चेन्नई के लिए रोमांच जरूर बढ़ा सकता है।