WATCH: धोनी के छक्के देखकर खुशी से उछल पड़ी आयशा खान, CSK के लिए चीयर करती आईं नज़र

Updated: Mon, Apr 01 2024 14:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के पिछले 2 मुकाबलों में फैंस इसी उम्मीद के साथ स्टेडियम में पहुंचे थे कि उन्हें एमएस धोनी की बैटिंग देखने को मिलेगी लेकिन पहले दो मैचों में ऐसा नहीं हुआ लेकिन फैंस की ये इच्छा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए सीएसके के तीसरे मैच में पूरी हो गई। धोनी इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के दौरान आईपीएल 2024 सीज़न में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके भी लगाए लेकिन अफसोस वो अपनी टीम को जीत ना दिला पाए और सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर पूरे होने तक 171 रन तक ही पहुंच पाई। हालांकि, स्टेडियम में मौजूद फैंस का धोनी की बैटिंग देखकर पैसा वसूल हो गया। फैंस ने धोनी के हर चौके-छक्के को ऐसे सेलिब्रेट किया जैसे सीएसके की टीम मैच जीत गई हो।

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सीएसके और धोनी को सपोर्ट करने के लिए भारतीय अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आयशा खान भी स्टेडियम में मौजूद थीं। बिग बॉस फेम आयशा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो धोनी के छक्के देखकर खुशी से उछल रही हैं। आयशा का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

दिल्ली और चेन्नई के बीच इस मैच के खत्म होने के बाद एमएस धोनी की पत्नी साक्षी का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। साक्षी ने भी फैंस की तरह यही लिखा कि उन्हें लगा ही नहीं कि उनकी टीम मैच हार गई। साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें धोनी को देखा जा सकता है और साक्षी ने इस स्टोरी पर लिखा, 'पहली बात तो आपका फिर से स्वागत है ऋषभ पंत, माही ऐसा लगा ही नहीं कि हम मैच हार गए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें