VIDEO : बिहार के डिप्टी सीएम ने शेयर किया बैटिंग का वीडियो, डिफेंस और ड्राइव देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक समय क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था और आज वो बिहार के डिप्टी सीएम हैं। आईपीएल का हिस्सा रह चुके तेजस्वी यादव बेशक क्रिकेटर नहीं बन सके लेकिन क्रिकेट आज भी उनसे दूर नहीं है और शायद कभी होगा भी नहीं। अक्सर उन्हें जहां मौका मिलता है वो बल्ला पकड़कर बैटिंग करनी शुरू कर देते हैं और क्रिकेट खेलते हुए उनके वीडियोज़ भी काफी वायरल होते रहते हैं।
इसी कड़ी में एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो देखकर आप कह ही नहीं सकते कि कोई राजनेता बैटिंग कर रहा है। जिस तरह से नेट्स में तेजस्वी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उसे देखकर आप यही कहेंगे कि कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहा है।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा, 'बिहार के युवा और उज्ज्वल खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की, अपने जुनून से प्यार करें और अपने उद्देश्य के साथ जिओ।' इससे पहले भी तेजस्वी को कई बार क्रिकेट के वीडियो शेयर करते हुए देखा जा चुका है। तेजस्वी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। तेजस्वी 2008 से 2012 के बीच दिल्ली की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, तेजस्वी दिल्ली की अंडर-17 और अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
तेजस्वी इस समय राजनीति में काफी एक्टिव हैं और बिहार के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़ दिया था और उसके बाद बिहार की राजनीति में नया बदलाव आया और तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बना दिया गया।