PSL से पहले आंद्रे रसेल का दर्द छलका,कहा- बायो-बबल मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है

Updated: Fri, Jun 04 2021 13:18 IST
Image Source: IANS

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का कहना है कि बायो बबल में रहने से वह मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मौजूद रसेल ने कहा कि क्वारंटीन का जीवन उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है।

रसेल ने जियो न्यूज से कहा, "मैं किसी अन्य खिलाड़ी या कोच के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मेरे लिए क्वारंटीन में रहना मानसिक रूप से परेशान करने वाला है क्योंकि बबल में रहने से आप बाहर नहीं निकल सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "अंत में मैं आभारी हूं कि हम खेल पा रहे हैं और हम अपना काम कर पा रहे हैं। हमारे लिए यह कठिन है लेकिन फिर भी हम इसके लिए तैयार हैं।"

रसेल ने कहा, "मैं अपने कमरे में कुछ जगह रखना चाहता हूं जिसका इस्तेमाल कर सकूं। हालांकि मैं अभी भी कुछ व्यायाम करने की कोशिश करता हूं।"

बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों पर वर्कलोड के कारण अलग-अलग दौरों के लिए अलग टीम भेजने के विचार का समर्थन किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें