IPL 2025: RCB की टीम में हुई 6.8 फुट के एक घातक गेंदबाज़ की एंट्री, प्लेऑफ से पहले बाहर हुए ये दो बड़े खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का अगला मुकाबला मंगलवार, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है जो कि लीग स्टेज का भी आखिरी मुकाबला होगा। गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच से पहले RCB की टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। दरअसल, आरसीबी की टीम को दो बड़े खिलाड़ियों ने अलविदा कह दिया है, वहीं टीम में एक 6.8 फुट लंबे गेंदबाज़ी की एंट्री हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। यहां हम बात कर रहे हैं जैकब बेथेल, लुंगी एनगिडी और ब्लेसिंग मुज़ारबानी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि साउथ अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी और इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल नेशनल ड्यूटी के कारण वापस स्वेदश लौट चुके हैं, वहीं जिम्बाब्वे के 6.8 फुट लंबे गन गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने स्क्वाड में एंट्री कर ली है।
गौरतलब है कि जैकब बेथेल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक ठोकते हुए 33.50 की औसत से 67 रन बनाए। वहीं लुंगी एनगिडी ने भी टीम के लिए 2 ही मैच खेले जिसमें उन्होंने 8 ओवर करते हुए 81 रन दिए और 4 विकेट झटके।
बात करें अगर ब्लेसिंग मुज़ारबानी की तो उन्हें आरसीबी ने लुंगी एनगिडी की रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है जो कि इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि इस गन गेंदबाज़ के पास 70 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने अपने देश के लिए 78 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 13 टेस्ट में 54 विकेट और 55 वनडे में 69 विकेट चटकाने का भी कारनामा किया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल में कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।