इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का हुआ निधन, गांगुली भी हुए दुखी !

Updated: Wed, Dec 04 2019 23:43 IST
twitter

4 दिसंबर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। बॉब विलिस प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित थे।  

बॉब विलिस ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले और 325 विकेट लेने का कमाल किया था।  बॉब विलिस इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। 

आपको बता दें कि बॉब विलिस को साल 1981 में खेले गए एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट के दौरान किए गए बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है।  हेडिंग्ले टेस्ट में बॉव विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट लेने का कमाल किया था। 

साल 1984 में बॉब विलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बॉब विलिस के निधन पर सौरव गांगुली ने भी ट्विट कर दुखी व्यक्त किया है। विलिस ने 308 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.99 के औसत से 899 विकेट लेने का कमाल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें