VIDEO: फैंस ने IPL 2021 के लिए 'बॉबी देओल' को की अंपायर बनाने की मांग, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Updated: Wed, Mar 17 2021 16:13 IST
Image Source: Twitter

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है जो फैंस का दिन बना देता है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के डांस स्टेप्स को मिलाकर बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉबी देओल का हर एक स्टेप क्रिकेट अंपायर से मिलता हुआ नजर आ रहा है।  

इस वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने बीसीसीआई और आईपीएल को टैग करते हुए लिखा, 'प्रिय मैनेजमेंट यह हमारी तरफ से आपके लिए विनम्र अनुरोध है कि कृप्या बॉबी देओल के अंपायरिंग स्किल वाले इस वीडियो को देखे। प्लीज उन्हें सिल्केट कर लें और आईपीएल 2021 में कुछ मजा लाएं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिली बोडेन से बेहतर अंपायरिंग।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉबी देओल सभी अंपायरों की छुट्टी कर देगा।' इस वीडियो में चौका हो या छक्का या फिर आउट करने का इशारा बॉबी देओल अंपायर के हर एक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं, बॉबीवुड नाम से एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।

बता दें कि आईपीएल 2021 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। आईपीएल सीजन 14 का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की टीम आरसीबी के बीच है। इसके अलावा आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें