रवि शास्त्री 24 घंटे नशे में टुन रहते हैं, इनकी शक्ल बच्चा देख ले तो 4 दिन तक रोता रहे

Updated: Tue, Nov 02 2021 19:17 IST
Image Source: Google

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली को खरी-खरी सुनाई है। न्यूजीलैंड के हाथों मिली 8 विकेट की हार के बाद लगभग टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर खत्म हो चुका है। केआरके ने रवि शास्त्री का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वो 24 घंटे नशे में चूर रहते हैं।

केआरके ने यूट्यूब पर पोस्ट किए हुए अपने वीडियो में कहा, 'रवि शास्त्री 24 घंटे नशे में टुन रहते हैं, इनकी शक्ल अगर बच्चा देख ले तो 4 दिन तक रोता रहे। जब विराट कोहली ने पूछा होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ओवर किससे डलवाएं तब इन्होंने ही नशे की हालत में कोहली से कहा होगा कि वरुण चक्रवर्ती को पहला ओवर दो।' 

केआरके ने कहा, 'टॉस हारते ही विराट कोहली की पिंडलियां कांपने लगीं वो इतना डर गया जिसकी कोई इंतहा नहीं। विराट कोहली ने उसी वक्त मान लिया कि हम यह मैच 100 प्रतिशत हारेंगे। वहीं रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को ओपनिंग भेज देना वो बच्चा कभी-कभी आईपीएल में रन बना देता है लेकिन इंटरनेशनल मैच में खेलना और आईपीएल में खेलना अगल बात है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

केआरके ने आगे कहा, 'ईशान किशन को टीम में लेना ही बहुत बड़ी गलती थी और उससे बड़ी गलती ये थी कि उसे ओपनिंग करने के लिए भेजा गया। वहीं विराट कोहली तो पहले से ही हार मान चुका था वो एक-एक बॉल पर कैसे बचा या तो ये उसे पता है या फिर भगवान को।' बता दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें