'छोटू भैया RP, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हूं तेरे लिए', उर्वशी रौतेला ने दिया ऋषभ पंत को जवाब

Updated: Fri, Aug 12 2022 01:00 IST
urvashi rautela rishabh pant fight

urvashi rautela rishabh pant fight: ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच बिना नाम लिए एक दूसरे पर तंज कसने की कहानी आगे बढ़ती जा रही है। उर्वशी रौतेला ने इस कहानी की शुरुआत की जिसका जवाब ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुझसे दूर रहो बहन हैशटैग का इस्तेमाल करके दिया। अब देर रात उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना उनपर तंज कस डाला है।

उर्वशी रौतेला ने RP छोटू भैया, चुप लड़की का फायदा मत उठाओ और रक्षाबंधन के हैशटैग के साथ ऋषभ पंत पर तंज कसते हुए लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हूं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।' उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला: इस युद्ध की शुरुआत उर्वशी रौतेला के इंटरव्यू से हुई थी। उर्वशी ने ऋषभ पंत का नाम लिए बिना उनपर तंज कसते हुए कहा था। मैं ये नहीं बताऊंगी की मिस्टर RP कौन हैं। जब मैं उठी मैंने देखा 16-17 मिस्ड कॉल किए थे इसलिए बस में उनकी इज्जत रखने के लिए मिस्टर RP से मिलने चली गई थी।

उर्वशी रौतेला का बयान कुछ इस प्रकार था-

'मैं वराणसी में शूट कर रही थी वहां से मेरी फ्लाइट थी और मैं दिल्ली आई थी। वहां मैंने दिन भर शूटिंग की थी। आपको पता है कि लड़कियों को तैयार होने में लड़कों से ज्यादा टाइम लगता है। मिस्टर RP लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। वो मुझसे मिलना चाहते थे। 10 घंटे हो गए थे मैं इतना थकी हुई थी कि शो गई थी।' 

'मुझे कॉल आ रहे थे लेकिन मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि मुझे कॉल आ रहे हैं। मैं ये नहीं बताऊंगी की मिस्टर RP कौन हैं। जब मैं उठी मैंने देखा 16-17 मिस्ड कॉल थे मिस्टर RP के तब मुझे बेहद बुरा लगा था कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे मिल नहीं पाई। मैंने तब उनसे बोला था जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे।'

यह भी पढ़ें: 'बाप के पैसे पर गोवा जाने वाला लड़का', सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने तोड़ा मुंबई से नाता

इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई जिसमें उर्वशी रौतेला पर तंज कसा गया था-

'ये देखना फनी है कि कुछ लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए इंटरव्यू में कितना झूठ बोलते हैं। दुख होता है ये देखकर कि लोग नाम और फेम के लिए कितने ललायित हैं। ईश्वक उनकी रक्षा करे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें