VIDEO: 'ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाता है', अवॉर्ड शो में शाहरुख ने इशारों-इशारों में लिए धोनी के मज़े
SRK on MS Dhoni in IIFA Awards: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन और अगले सीज़न से जुड़े कई नियम जारी कर दिए हैं। इस रिटेंशन नियम के तहत फ्रैंचाइजी रिटेंशन + राइट टू मैच (RTM) के किसी भी कॉम्बिनेशन में अपने अधिकतम छह खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती है।
अगर कोई टीम नीलामी से पहले छह स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो उनमें से एक को अनकैप्ड होना चाहिए। इसके अलावा, BCCI ने अनकैप्ड खिलाड़ी नियम को भी वापस लाया है, जिसके तहत कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जो पांच साल से अधिक समय से रिटायर है, उसे अनकैप्ड स्टार माना जाएगा। इस नियम से CSK को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा क्योंकि इससे उनके लिए एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करने के दरवाज़े खुल जाएंगे।
धोनी के IPL भविष्य को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि पहले ये माना जा रहा था कि IPL 2023 धोनी का आखिरी सीज़न होगा लेकिन वो एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल 2024 भी खेला लेकिन अब आगामी सीजन में धोनी के खेलने पर संदेह बना हुआ है। जबकि CSK ने एमएस धोनी की भागीदारी पर अपनी चुप्पी बनाए रखी है। वहीं, धोनी को लेकर KKR के सह-मालिक शाहरुख खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके चलते शाहरुख का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
एक अवार्ड शो के दौरान शाहरुख ने इशारों-इशारों में थाला को चिढ़ाने की कोशिश की। करण जौहर के साथ आईफा अवार्ड फंक्शन की मेजबानी करते हुए, शाहरुख ने धोनी के अपने आईपीएल करियर को आगे बढ़ाने के बारे में मज़ाक किया। शाहरुख खान ने धोनी को चिढ़ाते हुए कहा, “लेजेंड्स के बारे में सबसे बड़ी बात, उनकी खासियत ये होती है कि उनको मालूम होता है, कब रुकना है, कब रिटायर होना है। महान सचिन तेंदुलकर की तरह, सुनील छेत्री की तरह- फुटबॉलर, रोजर फेडरर की तरह- महान टेनिस स्टार। वो सभी जानते हैं कि कब रिटायर होना है और मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि आप भी ऐसा करें। इसलिए कृपया वापस जाएं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
शाहरुख की बात सुनकर जौहर ने जवाब में कहा, “उस मानक के अनुसार और उस हिसाब से आप क्यों रिटायर नहीं होते।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस पर शाहरुख ने कहा, “वास्तव में मैं दूसरे किस्म का लेजेंड हूं। मैं और धोनी एक किस्म के लेजेंड हैं। ना ना करके के भी 10 बार आईपीएल खेल जाते हैं।" केकेआर की बात करें तो वो सुनील नरेन को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन नहीं कर सकते हैं, जिन्होंने 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि ये नियम केवल भारतीय क्रिकेटरों पर लागू होता है।