लारा ने संजू और पंत को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किसको मिलेगी भारत की टी20 WC 2024 की टीम में जगह
आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि इन दोनों में से किसको आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जाना चाहिये। इस पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। अब इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि संजू और पंत दोनों को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए।
लारा ने कहा कि, "मुझे लगता है कि दोनों खिलाड़ियों को जाना चाहिए। इन दोनों ने बल्लेबाजी के मामले में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन एक अद्भुत खिलाड़ी हैं, गेंद को अच्छी तरह से भांप लेते हैं। ऋषभ पंत पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। जाहिर है, भयानक दुर्घटना से वापस आते हुए। मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है। मेरे लिए, वे दोनों निश्चित रूप से भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में होने चाहिए।"
वहीं इसी चीज को लेकर रायडू ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदार होना चाहिए। इन दोनों को टी20 वर्ल्ड कप में जाना चाहिए, क्योंकि ये मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. खासकर संजू तो ओपनिंग भी कर सकते हैं। वह बल्लेबाजी आर्डर में फ्लेक्सिबल हो सकते है। इन दोनों ने अब तक का सबसे अच्छा काम किया है।"
Also Read: Live Score
आपको बता दे कि संजू राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी है। वहीं पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है। इस सीजन में बतौर कप्तान संजू ने ज्यादा प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में राजस्थान ने अभी तक 4 मैच खेले है और सभी में जीत मिली है। वहीं दिल्ली की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है जिसमें से उन्हें एक में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है। राजस्थान अपना अगला मैच 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली अपना अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।