ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, इन 3 स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Updated: Wed, Mar 04 2020 17:42 IST
Google Search

वेलिंग्टन, 4 मार्च| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के पास अपना शीर्ष तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फग्र्यूसन और मैट हेनरी की 13 मार्च से सिडनी में शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में वापसी हुई है। ये तीनों भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में नहीं खेले थे, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीता था। बोल्ट ने हालांकि भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में वापसी की थी।

इन लोगों के आने से काइल जेमिसन, हार्निश बेनेट और स्कॉट कुगलेजिन को टीम से बाहर जाना पड़ा है। जेमिसन ने भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चैपल-हैडली सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा।

कोच ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना विश्व क्रिकेट में बड़ी चुनौती है और आपको पता है कि आप अपने खेल के सभी प्रारूपों में अच्छी तरह से परखे जाओगे।"

उन्होंने कहा, "हमारी वनडे टीम काफी हद तक सेट है, क्योंकि हमारे पास काफी अनुभव है और मुझे लगता है कि हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में यह देखने को भी मिला था।"

टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें