SA vs NZ: कीवी गेंदबाजों ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका का हुआ बुरा हाल
20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन मेहमान टीम न्यूजीलैंड के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 77.4 ओर में 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाज कागिसो रबाडा 14 रन और डेल स्टेन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। जरूर देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की हॉट वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और स्टीफन कुक औऱ डीन एल्गर की जोड़ी पहले विकेट के लिए 33 रन ही जोड़ पाए। ट्रेंट बोल्ट ने कुक (20) को अपना शिकार बनाकर कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डग ब्रैसवेल ने डीन एल्गर को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच करा कर चलता कर दिया। इसके बाद अनुभवी हाशिल (53) ने टीम को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाकर अफ्रीकी टीम की उम्मीदें तोड़ दी। जरूर पढ़ें: इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल
इसके बाद कीवी गेंदबाज निश्चित अंतराल में विकेट लेते रहे और उन्होंने साउथ अफ्रीका को एक भी बार संभलने को मौका नहीं दिया। अमला के अलावा तेम्बा बावुमा 46 और क्विंटन डि कॉक 33 ने संघर्ष भरी पारी खेली लेकिन कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। ये भी पढ़ें: "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को
न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मिशेल सैंटरन औऱ ट्रेंट बोल्ट नो दो-दो औऱ डग ब्रेसवेल ने एक विकेट अपने खाते में डाला।