'बॉलर्स वैसे ही बॉलिंग करेगा, जैसी फील्डिंग दोगे', गंभीर ने भी उठाए राहुल पर सवाल

Updated: Thu, Jan 20 2022 14:47 IST
Cricket Image for 'बॉलर्स वैसे ही बॉलिंग करेगा, जैसी फील्डिंग दोगे', गंभीर ने भी उठाए राहुल पर सवाल (Image Source: Google)

SA vs IND 2021-22: भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज में अब भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ चुकी है। भारतीय टीम की हार के बाद अब पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केएल राहुल की फील्डिंग प्लेसमेंट पर सवाल उठाए है। उन्होंने ये साफ किया है कि भारतीय टीम की हार में गेंदबाजों की गलती नहीं है, क्योंकि उन्हें जैसी फील्डिंग दी गई उन्होंने उसी के अनुसार गेंदबाजी की थी।

गौतम गंभीर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की। कभी- कभी आपको बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए। टेम्बा बावुमा अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार तरीके से खेला और उसी को वनडे में भी आगे बढ़ा रहे हैं।'

गंभीर ने बात करते हुए टीम की फील्डिंग पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि 'मैं आक्रमक फील्डिंग प्लेसमेंट देखना चाहता था। एडेन मार्कम के आउट होने के बाद मैं युजवेंद्र चहल के लिए स्लिप, गली और गली पॉइंट की उम्मीद कर रहा था। जब अश्विन गेंदबाजी करने आए थे तब लेग -स्लिप या शॉट-लेग लगाई जा सकती थी। ये जरूरी नहीं है कि आप बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हो, बात ये है कि गेंदबाज उसके लिए लगाई गई फील्डिंग के अनुसार ही गेंदबाजी करेंगा।'

इस दौरान गंभीर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। टेम्बा टावुमा ने इस मैच में टीम के लिए शानदार सेंचुरी लगाई थी। जिस वजह से टीम एक मजबूत टोटल तक पहुंची सकी और भारतीय टीम को दबाव में डालने में कामयाब रही।

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बावुमा के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं टेम्बा बावुमा से कुछ नहीं ले सकता। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम में उनकी यही भूमिका है। अगर आप उनकी बल्लेबाजी पर नज़र डालोगें तो क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कम, डूसेन और मिलर सभी तेज खेलने में भरोसा रखते हैं। इसलिए आपको बल्लेबाजी क्रम में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो टिक कर बल्लेबाजी कर सके और एंकर की भूमिका निभा सके। बावुमा ने ऐसा ही किया है। उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरीके से निभाई है।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है और दूसरा मैच उनके लिए करो या मरो का मुकाबला साबित होगा। इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी 2-1 से गवां चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें