इसे गेंदबाजी करना BAR में लड़की पटाने जैसा है, जेम्स एंडरसन ने मजाकिया अंदाज में जाहिर की भावना

Updated: Sun, May 16 2021 14:52 IST
Image Source: Google

38 साल की उम्र में भी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजों को परेशान करना नहीं छोड़ा। आज भी किसी उनकी स्विंग होती हुई गेंदों से पार पाना मुश्किल है।

इंग्लैंड में अभी काउंटी मैचों का सीजन है और एंडरसन अभी लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने काउंटी में गलमोर्गन कि ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन के बारे में एक हैरान करने वाला बयान दिया है। काउंटी के इस मैच में लाबुशेन पहली बार इंग्लैंड के दिग्गज का सामना कर रहे थे और आखिरकार एंडरसन ने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।

एंडरसन ने इसके बाद एक हैरान कर देने वाला बयान दिया और कहा कि लाबुशेन को गेंदबाजी करना किसी क्लब में एक लड़का द्वारा किसी लड़की को पटाने जैसा है।

एंडरसन ने कहा,"आप एक अच्छा प्रभाव देना चाहते हो और उस जंग में अपनी छाप छोड़ना चाहते हो। यह काफी अच्छा था कि पहली गेंद अंदर आई। मैंने इससे पहले कभी इनको गेंदबाजी नहीं की है।"

आगे बात करते हुए एंडरसन ने कहा," वह ऐसा था मानो आप एक क्लब में किसी लड़को को देखते हो और बढ़िया बनने की कोशिश करते हो। आप उस लड़की को पटाना चाहते हो। आप खुले दिल से नाचते हो लेकिन आपके पांव ज़मीन पर ही रहते है। "

यह देखना दिलचस्प होगा की इस साल के एशेज में दोनों एक दूसरे का सामना कैसे करते है। दोनों को उस प्रकार ऐसे देखना काफी दिलचस्प होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें