38 साल की उम्र में भी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजों को परेशान करना नहीं छोड़ा। आज भी किसी उनकी स्विंग होती हुई गेंदों से पार पाना मुश्किल है।

Advertisement

इंग्लैंड में अभी काउंटी मैचों का सीजन है और एंडरसन अभी लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने काउंटी में गलमोर्गन कि ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज मार्न्स लाबुशेन के बारे में एक हैरान करने वाला बयान दिया है। काउंटी के इस मैच में लाबुशेन पहली बार इंग्लैंड के दिग्गज का सामना कर रहे थे और आखिरकार एंडरसन ने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।

Advertisement

एंडरसन ने इसके बाद एक हैरान कर देने वाला बयान दिया और कहा कि लाबुशेन को गेंदबाजी करना किसी क्लब में एक लड़का द्वारा किसी लड़की को पटाने जैसा है।

एंडरसन ने कहा,"आप एक अच्छा प्रभाव देना चाहते हो और उस जंग में अपनी छाप छोड़ना चाहते हो। यह काफी अच्छा था कि पहली गेंद अंदर आई। मैंने इससे पहले कभी इनको गेंदबाजी नहीं की है।"

आगे बात करते हुए एंडरसन ने कहा," वह ऐसा था मानो आप एक क्लब में किसी लड़को को देखते हो और बढ़िया बनने की कोशिश करते हो। आप उस लड़की को पटाना चाहते हो। आप खुले दिल से नाचते हो लेकिन आपके पांव ज़मीन पर ही रहते है। "

यह देखना दिलचस्प होगा की इस साल के एशेज में दोनों एक दूसरे का सामना कैसे करते है। दोनों को उस प्रकार ऐसे देखना काफी दिलचस्प होगा।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार