AUS vs IND: स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई ऋषभ पंत की भविष्यवाणी, अश्विन की गेंद पर मिला वेड का विकेट (देखें VIDEO)

Updated: Sat, Dec 26 2020 10:44 IST
Image Credit : Google Search

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शऩ के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टी-ब्रेक तक पहली पारी में 136/5 विकेट गंवा चुकी है। इस मैच में भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी शानदार रही। हालांकि, इस मैच के पहले सेशन में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत के लिए खतरा बनते हुए नजर आ रहे थे। वेड ने मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद काफी देर के लिए ऊपर चली गई। मिड ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने उनका शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वेड के आउट होने से एक गेंद पहले ही पंत को पता था कि वो अश्विन के खिलाफ बड़ा शॉट लगाएंगे और सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के वो शब्द स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गए। पंता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। पंत इस वीडियो में कह रहे हैं कि, ‘अंदर ही रखना, ये मारेगा।’

पंत के ये शब्द बिल्कुल सही निकले और वेड अगली ही गेंद पर आगे निकल कर अश्विन को बड़ा शॉट मारने गए और अपना विकेट गंवा बैठे। 

आपको बता दें कि भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतना जरूरी होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें