मेलबर्न बना रहेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट का मेजबान : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Updated: Sat, Jun 27 2015 04:18 IST

मेलबर्न, 27 जून (आईएएनएस)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी मेलबर्न के पास ही रहेगी। इससे पहले यह खबरें आई थी कि भविष्य में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई शहर को इसकी मेजबानी सौंपी जा सकती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट हर साल 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया और एक भ्रमणकारी टीम के बीच खेला जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र में शुक्रवार को यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई जिसके अनुसार नए व्यवसायिक हितों को देखते हुए मैचों को आयोजन कराने संबंधी नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं और इसका असर बॉक्सिंग डे टेस्ट पर भी पर सकता है जो परंपरागत तौर पर मेलबर्न में ही आयोजित किया जाता रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हालांकि सीए के संचालन विभाग के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैक्केना ने कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट के मेलबर्न से अलग ले जाने की बात सरासर गलत है। हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।"

विक्टोरिया प्रांत के खेल मंत्री जॉन एरेन ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट को मेलबर्न से दूर ले जाने संबंधी संभावना का विरोध करते हुए कहा है कि इसका व्यवसायिक हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

वहीं, मैक्केना ने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के कारण इस प्रांत में उस समय देश-विदेश के कई लोग आते हैं और इससे प्रांत के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलता है लेकिन उसका इरादा राज्य सरकार से लाभी लेना बिल्कुल नहीं है। सीए अपने 2015-16 के कार्यक्रम अगले हफ्ते जारी करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें