BPH vs WEF, Dream 11 Team: शाहीन अफरीदी को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम टीम में शामिल करें ये 4 ऑलराउंडर

Updated: Thu, Aug 10 2023 16:35 IST
Shaheen Afridi (Image Source: Google)

Birmingham Phoenix vs Welsh Fire, Dream 11 Team

द हंड्रेड 2023 का 14वां मुकाबला बर्मिंघम फीनिक्स और वेल्श फायर के बीच गुरुवार (10 अगस्त) एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल वेल्श फायर की टीम अपने तीन मैचों के बाद तीन पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, वहीं बर्मिंघम फीनिक्स की टीम अपने 3 मैचों के बाद 2 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानी आठवें पायदान पर मौजूद है।

इस मुकाबले में आप गन गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर दांव खेल सकते हैं। अफरीदी ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों में पांच विकेट झटके हैं। यह पाकिस्तानी खिलाड़ी 160 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है और फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप लियान लिविंगस्टोन या शादाब खान को चुन सकते हो। 

BPH vs WEF: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरुवार, 10 अगस्त 2023
समय - 11:00 PM IST
वेन्यू - एजबेस्टन बर्मिंघम

BPH vs WEF: Where to Watch?

द हंड्रेड के सभी मुकाबले भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस द हंड्रेड टूर्नामेंट को सोनी लिव और फैन कोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

BPH vs WEF Head to Head

कुल - 02
बर्मिंघम फीनिक्स - 02
वेल्श फायर - 00

Birmingham Phoenix vs Welsh Fire, Dream11 Team

विकेटकीपर - जो क्लार्क
बल्लेबाज- बेन डकेट, लियाम लिविंग्सटोन (उपकप्तान), ग्लेन फिलिप्स
ऑलराउंडर - डेविड विली, बेनी हावेल, बेन ग्रीन, शादाब खान
गेंदबाज- एडम मिल्न, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ

Birmingham Phoenix Probable Playing XI 

विल स्मीड, बेन डकेट, मोईन अली (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, डैन माउजली, शादाब खान, बेनी हावेल, एडम मिल्न, टॉम हेल्म, केन रिचर्डसन

Welsh Fire Probable Playing XI 

जो क्लार्क, ल्यूक वेल्स, स्टीफन एस्किनाजी, टॉम एबेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेविड विली, बेन ग्रीन, शाहीन शाह अफरीदी, रुलॉफ वैन डर मर्व, हारिस रऊफ, डेविड पेन

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें