हैडिन ने किया भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट में टीम रणनीति का बचाव

Updated: Sun, Feb 08 2015 04:49 IST
Brad Haddin ()

सिडनी/नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ब्रैड हैडिन ने आज भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में टीम रणनीति का बचाव करते हुए कहा कि मेजबान टीम ने अपने मनचाहे अंदाज में खेलने का अधिकार हासिल किया है।

उन्होंने कहा ,‘‘हमने सीरीज जीत ली है जो सबसे अहम बात है। अब हमें अपने मनचाहे अंदाज में खेलने का अधिकार मिल गया है। हमने भारत को सीरीज से बाहर कर दिया है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सिडनी में अगर हम उन हालात में पहुंचे तो स्थिति अलग होगी क्योंकि हमने भारत को सीरीज से बाहर कर दिया है। हमने अपने मनोचाहे अंदाज में खेलने का अधिकार हासिल किया है।’’

हैडिन ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि मैच किस दिशा में मुड़ रहा था और हमें खुशी है कि हमने श्रृंखला जीत ली। हमें पता था कि यदि हमने दस मौके बना लिये तो मैच जीत लेंगे। हमने मौके बनाये लेकिन उनमें से कुछ को भुना नहीं सके।’’ मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढत बना ली है। मेजबान टीम पर मेलबर्न में रक्षात्मक खेल दिखाने का आरोप लगा था। हैडिन ने खराब फील्डिंग के लिये खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें