'तुम दोनों बारबाडोस से जिंदा नहीं निकल पाओगे, मैं तुम्हारे छुरा मारूंगा'

Updated: Mon, Dec 05 2022 12:31 IST
Image Source: Google

साल 2009-10 में वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उस दौरे पर पर्थ के वाका मैदान टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुलेमान बेन और ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों (ब्रैड हैडिन और मिचेल जॉनसन) के बीच नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी। अब लगभग 12 साल बाद इस घटना को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने एक खुलासा किया है।

रविवार, 4 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान कमेंट्री करते हुए ट्रिपल एम पर बात करते हुए हैडिन ने बताया, "वो हमें स्लेज करना चाहता था लेकिन बदले में हमसे कुछ नहीं सुनना चाहता था जो एक अच्छा चरित्र नहीं था। लेकिन फिर उसने कुछ अजीब कहा, हम टी 20 विश्व कप के लिए जाने वाले थे और उसने कहा 'तुम दो बारबाडोस में जिंदा नहीं निकल पाओगे, मैं तुम्हारे छुरा घोंप दूंगा। ये सुनकर मैंने कहा 'क्षमा करें' और तभी वो शांत हो गया और मुझे वास्तव में नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ।"

आगे बताते हुए हैडिन ने कहा, "उसने मुझे कहा कि आप अपने साथी के साथ क्यों खड़े हो रहे हैं, हम हमेशा (मैं और जॉनसन) काफी करीबी रहे हैं इसलिए मैं अभी अंदर गया था और बल्ले का इशारा करते हुए कहा 'ठीक है अब ये लड़ाई शुरू है, आप इस तरह की बातें नहीं कह सकते।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि उस मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सुलेमान बेन नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े बल्लेबाज़ मिचेल जॉनसन से टकरा गए थे और यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई। इसके बाद ही बेन ने उन्हें चाकू मारने की धमकी दी थी। हैडिन और जॉनसन पर मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने स्तर 1 की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया। इस बीच, बेन को दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें