चोट के कारण सीपीएल से बाहर हुए ब्रावो

Updated: Sun, Sep 08 2019 18:50 IST

8 सितम्बर (CRICKETNMORE) हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से बाहर हो गए हैं। ब्रावो की अंगुली में चोट लगी है।

ब्रावो ट्रिंबागो नाइट राइटर्ड्स टीम के सदस्य हैं। चोट के बाद हालांकि क्लब को कीरन पोलार्ड को अपना कप्तान नियुक्त करना पड़ा है।

अंगुली की चोट के ठीक होने के बाद ब्रावो को लीग के मध्य चरण से टीम को अपनी सेवाएं देने की उम्मीद थी लेकिन अब डॉक्टरों ने साफ कर दिया था कि उनकी चोट को पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा।

ब्रावो ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य अगले दो महीने में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें