Brendan Taylor के पास इतिहास रचने का मौका, Andy Flower का महारिकॉर्ड तोड़कर बन सकते हैं ZIM के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़
Brendan Taylor Record: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) शुक्रवार 29 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की ODI सीरीज (SL vs ZIM ODI Series) में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान ब्रेंडन टेलर के पास अपने देश के लिए ODI फॉर्मेट में एंडी फ्लावर (Andy Flower) को पछाड़ते हुए नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 39 वर्षीय ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे के लिए अब तक 205 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 35.11 की औसत से 6,684 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 सेंचुरी और 39 हाफ सेंचुरी ठोकी।
यहां से अगर ब्रेंडन टेलर श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज में 103 रन बनाते हैं तो वो ऐसा करते हुए ODI क्रिकेट में अपने 6,787 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ एंडी फ्लावर को पछाड़ते हुए ODI फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड एंडी फ्लावर के नाम दर्ज है जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपने करियर के दौरान 213 वनडे मैचों में 6,786 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए ODI में सबसे ज्यादा रन
एंडी फ्लावर - 213 मैचों में 6786 रन
ब्रेंडन टेलर - 205 मैचों में 6684 रन
ग्रांट फ्लावर - 221 मैचों में 6571 रन
हैमिल्टन मसाकाद्जा - 209 मैचों में 5658 रन
एलिस्टेयर कैंपबेल - 188 मैचों में 5185 रन
ये भी जान लीजिए कि ब्रेंडन टेलर ये महारिकॉर्ड साल 2021 या 2022 में ही अपने नाम कर लेते, लेकिन तब आईसीसी ने उन पर भ्रष्टाचार-निरोधी नियमों के उल्लंघन के तहत तीन साल से ज्यादा की पाबंदी लगा दी थी। यही वज़ह रही उन्हें इतने साल इंतजार करना पड़ा और अब वो अपना बैन पूरा खत्म होने के बाद ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की पूरी स्क्वॉड
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन करन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, क्लाइव मांडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, रिचर्ड नग़रावा, न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।