ब्रेंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के लिए 'खतरनाक' साबित हो सकते हैं : एरॉन फिंच
ऑकलैंड/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को 'बेरहम' की संज्ञा देते हुए कहा कि वह उनकी टीम के लिए 'खतरनाक' साबित हो सकते हैं। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 में 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक दूसरे के सामने होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर फिंच ने सोमवार को कहा, ‘‘जब वह (ब्रेंडन मैकुलम ) लय में होता है तो बल्ले से काफी बेरहम होता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे लेकर हमें चिंतित होना चाहिए। केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज की उपस्थिति में, जो टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं, ब्रेंडन मैकुलम जैसे अन्य बल्लेबाजों के पास खुलकर खेलने का मौका रहता है।"
फिंच ने कहा, "इसलिए ब्रेंडन मैकुलम काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो मैच आपके हाथ से छीन सकते हैं, खासकर अगर आप शुरुआती 10 ओवरों में खराब गेंदबाजी करते हैं।"
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जहां अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुका है, वहीं अब तक अपने तीनों मैच जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम शानदार फॉर्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 25 गेंदों में 77 रनों की आतिशी पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने शानदार 65 रन बनाए थे।