वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान, संन्यास के 2 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

17 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 2 साल बाद संन्यास से इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट रहे ब्रेंडन टेलर को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। 

बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें

श्रीलंका के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मैच के बाद जिम्बाब्वे ने अपनी टीम में सात बदलाव किए हैं। रायन बर्ल, तारिसाई मुसाकांडा, कार्ल मुम्बा, नात्साई मुस्तंगवे, नेथन वालर और डोनाल्ड तिरीपानो को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि तेंदई चतारा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया स्थित ऑलराउंडर सोलोमन मीर को भी टीम में मौका मिला है।  दोनों टेस्ट में बुलावेयो के क्वींस क्लब में खेला जाएगा, सीरीज का पहला टेस्ट 21 अक्टूबर औऱ दूसरा टेस्ट 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें

जिम्बाब्वे टेस्ट टीम:
ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मसाकदाजा, सोलोमन मीर, चामु चिभाभा, क्रेग एर्विन, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, मैलकम वालर, पीटर मूर, रेगिंस चाकबावा, माइकल चिन्नी, क्रिस मपोफू, केली जार्विस, तेंदई चिसोरो, न्याशा मायावो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें