ब्रैट ली ने लॉर्ड्स के मैच में तोड़ा शेन वॉर्न का हाथ

Updated: Fri, Feb 06 2015 10:37 IST

लंदन/नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.) । 'रेस्‍ट ऑफ द वर्ल्‍ड इलेवन' और मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के बीच खेला गया ऐतिहासिक मैच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न के लिए भारी पड गया। क्रिकेट मैदान 'लॉर्ड्स' के 200 साल पूरे होने के जश्न में कई क्रिकेट दिग्गजों की उपस्थिति में खेले जा रहे इस मैच में 'रेस्‍ट ऑफ द वर्ल्‍ड इलेवन' की कप्तानी कर रहे शेन वॉर्न हमवतन ब्रेट ली की एक बीमर पर अपना हाथ तुड़वा बैठे।

ब्रेट ली ने पारी के आखिरी ओवर में वार्न का स्वागत एक खतरनाक बीमर से किया जो सीधे वॉर्न के हाथ में लगी। गलती से बीमर मारने के बाद ब्रेट ली ने फौरन आगे बढ़कर अपने सीनियर शेन वॉर्न से माफी मांगी। मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स टेलीविज़न को दिए इंटरव्यू में 44 वर्षीय वॉर्न ने मुस्कुराते हुए कहा, 'ली का हेलो कहने का अंदाज अच्छा था कि उन्होंने पहली ही गेंद पर मेरा हाथ तोड़ दिया। 'हम अच्छे दोस्त थे लेकिन इस घटना के बाद शायद अब हम अच्छे दोस्त न रह पाएं', वॉर्न ने मुस्कुराते हुए मजाहिया लहजे में ऐसा कहा।

गौरतलब है कि शनिवार को हाथ टूटने के बाद वॉर्न गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सके और उनकी जगह पर एडम गिलक्रिस्ट ने 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन' की कप्तानी की। हालांकि सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली एमसीसी ने 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन' को 7 विकेट से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें