ब्रेट ली भी भारत की मदद के लिए आए आगे, ऑक्सीजन खरीदने के लिए डोनेट किया 1 Bitcoin
केकेआर के लिए आईपीएल खेल रहे पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मदद के लिए आगे आए हैं। ब्रेट ली ने ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए 1 bitcoin डोनेट किया है, जिसकी भारतीय रुपये में वेल्यू करीब 41 लाख रुपये है (27 अप्रैल को)।
ब्रेट ली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, कमिंस को इस पहल की शुरूआत करने के लिए धन्यवाद कहा।
ब्रेट ली ने लिखा, “ भारत हमेशा मेरे लिए दूसरे घर की तरह रहा है। अपने प्रोफेशनल करियर और यहां तक की संन्यास के बाद जो प्यार और अपनापन मुझे इस देश के लोगों से मिला है वो मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। मैं भारत में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई खरीदने के लिए एक 1 bitcoin डोनेट करना चाहता हूं।”
बता दें कि इससे पहले कमिंस ने सोमवार (26 अप्रैल) को आगे आकर ऑक्सीजन खरीदने के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये डोनेट किए थे।
दूसरी तऱफ तीन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भारत में कोरोना की खराब स्थिति देखकर टीम से नाम वापस ले चुके हैं, जिसमें एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन का नाम शामिल है।