फिटनेस के बावजूद जडेजा को चोटिल कर सकती है एक गलती, ब्रेट ली ने बताया कारण, बोले- 'इन्हें चोट का खतरा सिर्फ़..'

Updated: Sun, Aug 17 2025 20:49 IST
Image Source: Google

भारत-इंग्लैंड की जबरदस्त सीरीज़ के बाद ब्रेट ली ने रवींद्र जडेजा पर दिलचस्प कमेंट किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि 36 साल के इस ऑलराउंडर की फिटनेस इतनी शानदार है कि इन्हें चोट का खतरा सिर्फ़ उनकी तलवारबाज़ी वाली सेलिब्रेशन से ही है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा को ब्रेट ली ने "फैक्ट्री मेड क्रिकेटर" तक कह दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ (2-2) के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने रवींद्र जडेजा को बड़ी सलाह दी है। ब्रेट ली ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि जडेजा की फिटनेस इतनी लाजवाब है कि उन्हें चोट का खतरा सिर्फ़ उनकी मशहूर ‘तलवारबाज़ी सेलिब्रेशन’ से है।

अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली ने कहा, "जडेजा के कंधे को तलवार घुमाने वाली हरकत ज्यादा नुकसान पहुँचा सकती है, क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा। मैं इसे पसंद करता हूँ, लेकिन जडेजा… बॉडी का ख्याल रखना और सेलिब्रेशन में ज्यादा मत बहकना।"

रवींद्र जडेजा, जो राजपूत परिवार से आते हैं, अपनी परंपरा और जश्न को मैदान पर तलवारबाज़ी के अंदाज़ में दिखाते हैं। असली तलवार की जगह वे बैट का इस्तेमाल करते हैं और यह उनके फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 516 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल रहे। गेंदबाज़ी में भी उन्होंने सात विकेट झटके। यही वजह रही कि ब्रेट ली ने उन्हें “फैक्ट्री मेड क्रिकेटर” बताया, यानी ऐसा खिलाड़ी जिसमें हर स्किल मौजूद है।

ब्रेट ली ने कहा, "जडेजा 36 साल की उम्र में भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वे आसानी से अगले दो साल टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं और 100 टेस्ट का आंकड़ा पार कर सकते हैं।"

ब्रेट ली का तो यह भी मानना है कि जडेजा फील्डिंग से लेकर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी तक हर विभाग में परफेक्ट पैकेज हैं। उन्होंने कहा, "अगर क्रिकेटर बनाने की कोई फैक्ट्री होती और उसमें सारे अच्छे गुण मिलाकर एक खिलाड़ी तैयार करना हो, तो वह जडेजा ही होंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, जडेजा अब टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ संन्यास का ऐलान किया था। आने वाले एशिया कप 2025 में वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए उनका अनुभव अभी भी सोने पर सुहागा साबित होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें