ब्रेट ली भी हुए सनराइजर्स हैदराबाद की हरकत से नाराज़, कहा- 'मैं हैरान हूं कि वॉर्नर को बाहर कर दिया'

Updated: Mon, May 03 2021 10:08 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सबसे पहले डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया और उसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

हैदराबाद की टीम का वॉर्नर के प्रति रवैय्या देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली भी नाखुश और हैरान हैं। गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी।

ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा, "मैं वास्तव में हैरान हूं कि डेविड वार्नर को इलेवन में शामिल नहीं किया गया। मुझे पता है कि वह इस सीजन में अपने स्ट्राइक रेट के मामले में अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं खेल रहा है, लेकिन वह हमेशा ऑरेंज आर्मी के साथ वहां रहा है।" 

 आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'उन्होंने पूरे आईपीएल में रन बनाए हैं। मैं आपको बताउं, तो वो खुश नहीं है। वो एक अच्छा टीम खिलाड़ी है और अपनी टीम का समर्थन करते हैं और वॉर्नर इस समय उम्मीद कर रहा होगा कि सनराइजर्स की टीम यहां से अच्छा प्रदर्शन कर सके।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें