VIDEO: 'सूर्यकुमार यादव एक दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा'

Updated: Fri, Dec 02 2022 12:18 IST
Image Source: Google

सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम जिसने पिछले एक साल में अपनी खुद की पहचान बना ली है। सूर्या ने इतने कम समय में ऐसी धमाकेदार पारियां खेली हैं जो कई खिलाड़ी अपने पूरे करियर में भी नहीं खेल पाते हैं। दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट सूर्या के फैन बन चुके हैं और इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी जुड़ गया है।

ब्रेट ली का मानना ​​है कि निकट भविष्य में सूर्यकुमार यादव भारत को विश्व कप जिताने में मदद कर सकते हैं। भारत एक साल से भी कम समय में 2023 के वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है और ली का मानना है कि सूर्या ही वो खिलाड़ी हैं जो भारत के इस ICC ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर सकते हैं। 

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए ली ने कहा, "भारत ने टी20 विश्व कप नहीं जीता, लेकिन सूर्यकुमार आसमान को छू रहे हैं। बेशक, मैं सूर्यकुमार यादव के बारे में बात कर रहा हूं। वो नए वैश्विक टी20 सुपरस्टार हैं। क्या सनसनीखेज 12-15 महीने रहे हैं। वो बड़े मंच पर रहा है। उसने यहां ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर भी रन बनाकर दिखाए हैं। उसकी निडरता, उसका शॉट चयन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। जब वो शॉट्स खेलता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ये अनमोल है।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "सूर्या टी20 विश्व कप में मेरे लिए मुख्य आकर्षण में से एक था। वो उसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखता है। आगे चलकर वो न केवल बड़े रन बनाएगा बल्कि वो किसी दिन टीम इंडिया के लिए विश्व कप भी जीतेगा। मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। स्काई को मेरी सलाह होगी, कोई सलाह नहीं। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें, बदलें नहीं, चीजों को जटिल न बनाएं। जिस तरह से वह असंभव शॉट्स को अंजाम देता है, वो मुझे पसंद है क्योंकि उसके बेसिक्स सही हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें