साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट में बना अजीब रिकॉर्ड, 148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Jun 30 2025 08:16 IST
Image Source: Twitter

Zimbabwe vs South Africa 1st Test Record: जिम्बाब्वे औऱ साउथ अफ्रीका के  बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान रविवार (29 जून) को एक अजीब रिकॉर्ड बन गया, जो इस फॉर्मेट के 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 

जिम्बाब्वे की पहली पारी की शुरूआत खराब रही औऱ ओपनर ताकुदज़्वानाशे कैतानो पहले ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए, यानी गोल्डन डक हुए, वहीं ब्रायन बेनेट रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही पारी में एक सलामी बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गया और दूसरा गोल्डन डक पर आउट हो गया।

बता दें कि हेलमेट पर गेंद लगने के बाद कन्कशन के चलते ब्रायन बेनेट पहले टेस्ट मैच के बाकी बचे खेल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रिंस मास्वाउरे को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 

जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर में क्वेना मफाका की बाउंसर बेनेट के हेलमेट पर लगी - उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। उस समय वह 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे और फिजियो द्वारा कंस्यूशन टेस्ट किए जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह खेलना जारी रख सकते हैं। लेकिन फिर रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए। 

साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 216 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम ने 167 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाकर पारी घोषित कर दी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें