WATCH: इंग्लिश बॉलर ने शुभमन के खिलाफ की घटिया हरकत, आउट करने के लिए बेईमानी पर उतर आया

Updated: Thu, Jul 03 2025 11:28 IST
Image Source: Google

Brydon Carse vs Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहले दिन के अंत पर गिल 216 गेंदों 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, इस शतकीय पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों ने उन्हें काफी बार परेशान करने की भी कोशिश की।

दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जब गिल को आउट करने में असमर्थ थे तभी ब्रायडन कार्स ने गिल को परेशान करने के लिए बेईमानी का सहारा लेने की कोशिश की लेकिन वो इसमें भी विफल हो गए। ये घटना भारत की पारी के 34वें ओवर के दौरान हुई। यशस्वी जायसवाल द्वारा स्ट्राइक रोटेट करने के बाद, कार्स अगली गेंद गिल को डालने वाले थे लेकिन गेंद डालने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर ना सिर्फ शुभमन बल्कि हर कोई हैरान रह गया।

कार्स अपने रन-अप को पूरा करने के बाद जैसे ही गेंद डिलीवर करने के लिए क्रीज़ के पास पहुंचे तो उन्होंने अपने बाएं हाथ को हिलाकर नो बॉल की तरह एक इशारा किया, ऐसा लग रहा था कि वो गिल को गुमराह या भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे। अजीबोगरीब स्थिति को भांपते हुए, शुभमन गिल ने समझदारी से समय रहते गेंद ना खेलने का फैसला किया और वो अपनी जगह से हट गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, कार्स इसके बाद भी नहीं सुधरे और अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और अजीबोगरीब चाल चलने की कोशिश की, उन्होंने गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते हुए अपनी जीभ बाहर निकाली और गेंद गिल के पैड पर दे मारी। इंग्लैंड ने तुरंत अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने इस अपील को खारिज कर दिया। मेहमान टीम ने ब्रेकथ्रू की उम्मीद में रिव्यू का विकल्प चुना। हालांकि, रिव्यू में गिल के बल्ले से साफ तौर पर अंदरूनी किनारा लगा था और अपील को एक बार फिर नकार दिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस कार्स को काफी फटकार लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें