अपने मुंह मियां मिट्ठू... पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़कर पकड़ा कैच फिर कर डाला ये मज़ेदार ट्वीट

Updated: Wed, Aug 23 2023 10:41 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते मंगलवार (22 अगस्त) को श्रीलंका के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और हारिस रऊफ ने महज 18 रन देकर 5 विकेट झटक लिये। हालांकि इन सब के बावजूद सुर्खियों में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान हैं।

दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान शाबाद ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादाब को हश्मतुल्लाह शहीदी का एक अद्भूत कैच पकड़ते हुए देखा जा सकता है जिसे मुकाबले के बाद खुद शादाब खान ने भी शेयर किया।

शादाब खान ने अपने कैच के वीडियो को शेयर करके खुद की ही तारीफ की। उन्होंने मज़ेदार अंदाज में लिखा, 'बुढ़ा नहीं हुआ अभी मैं।' शादाब का यह ट्वीट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पाकिस्तानी फैंस अपने स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि जहां एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपनी सुस्त फील्डिंग के लिए बीते समय में ट्रोल होना पड़ा है, वहीं शादाब एक ऐसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने हर बार ही अपने फील्डिंग एफर्ट से फैंस का दिल जीता है।

Also Read: Cricket History

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम 47.1 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने एक छोटा लक्ष्य खड़ा किया था ऐसे में लग रहा था कि अफगानिस्तान यह मैच जीत सकती है, लेकिन हारिस रऊफ की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को महज 59 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर डाला और मुकाबला 142 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें