Jasprit Bumrah की क्लासिक गेंद ने उड़ाए Zak Crawley के होश, पहले ही ओवर में जाना पड़ा बाहर; VIDEO
जसप्रीत बुमराह जब लय में होते हैं, तो बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आता कि गेंद आई किधर से और गई किधर। हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैड पहले टेस्ट में ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली के साथ हुआ। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसे की, जिसे देख हर क्रिकेट फैन चौंक गया। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने इंग्लिश ओपनर ज़ैक क्रॉली को ऐसे फंसाया कि बल्लेबाज़ भी समझ नहीं पाया, गेंद गई किधर और इंग्लैंड को मिला तगड़ा झटका उनकी पारी के पहले ही ओवर में।
भारत की 471 रन की पारी के जवाब में इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली जब स्ट्राइक पर थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि पहले ही ओवर में विकेट गिर जाएगा। लेकिन बुमराह का इरादा कुछ और ही था। आखिरी गेंद पर उन्होंने लेंथ बॉल डाली जो मिडिल-ऑफ स्टंप के आसपास पिच हुई।
क्रॉली ने अंदाज़ा लगाया कि गेंद अंदर आएगी और फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी निकल गई और बैट का किनारा लेकर स्लिप की तरफ चली गई। ऋषभ पंत भी चकमा खा गए थे, लेकिन पहली स्लिप में खड़े करुण नायर ने शानदार डाइविंग कैच लेकर बुमराह को पहला विकेट दिला दिया। इंग्लैंड का ड्रेसिंग रूम इस झटके से सकते में आ गया। पहले ही ओवर में विकेट गिरना किसी भी टीम के लिए दबाव का संकेत होता है, और बुमराह ने बिल्कुल वही कर दिखाया।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन 359/3 का मज़बूत स्कोर बनाया था। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं। जायसवाल और राहुल ने मिलकर 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जबकि पंत ने शतक ठोका। लेकिन दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय पारी अचानक बिखर गई। आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 471 पर ऑलआउट हो गई। स्टोक्स और जोश टंग ने मिलकर 8 विकेट झटके और इंग्लैंड को मैच में वापसी कराई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।