बुमराह की घातक गेंदबाजी, जानलेवा यॉर्कर से अलीशन शराफू के उखाड़े स्टंप्स; देखें VIDEO

Updated: Wed, Sep 10 2025 21:18 IST
Image Source: X

भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया। तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर से उन्होंने यूएई के ओपनर अलीशान शराफू को क्लीन बोल्ड कर दिया। लंबे समय बाद बुमराह ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में विकेट झटका और दिखा दिया कि क्यों उन पर पूरी टीम का भरोसा टिका रहता है।

एशिया कप 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अपना आगाज धमाकेदार अंदाज़ में किया। बुधवार(10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

नई गेंद लेकर मैदान पर उतरे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या। हालांकि पांड्या और स्पिनर्स अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ एक-एक ओवर फेंका, लेकिन बुमराह ने पावरप्ले में पूरे तीन ओवर का स्पेल डालकर यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और भारत को पहली सफलता दिलाई।

बुमराह का जलवा उनके दूसरे ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने एक खतरनाक यॉर्कर से अच्छा दिख रहे यूएई के ओपनर अलीशान शराफू(22) के स्टंप्स उखाड़ दिए। यह गेंद इतनी परफेक्ट थी कि बल्लेबाज़ के पास कोई मौका ही नहीं बचा और गेंद सीधे पैरों से टकराती हुई विकेट में जा लगी।

VIDEO:

इस मैच के लिए टीमें
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरजीत सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें