सोशल मीडिया पर 'प्लेइंग इट कूल' दिखे जसप्रीत बुमराह

Updated: Mon, Nov 04 2019 16:54 IST
twitter

कोलकाता, 4 नवंबर | भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने स्ट्रेस फ्रैक्च र से उबर रहे हैं और उनके जनवरी तक मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है। इस बीच, बुमराह ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्लेइंग इट कूल।" फोटो में बुमराह सफेद सूट और स्टाइलिश जूते पहने हुए हैं। वह अपने ट्वीट के माध्यम से बताना चाह रहे हैं अब वह आराम महसूस कर रहे हैं।

अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और बुमराह के ठीक होने से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बड़ी राहत मिलेगी।

भरतीय टीम जनवरी में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें