IPL 2020: MI के पेसर जेम्स पैटिनसन ने कहा, जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेस्ट टी-20 गेंदबाज 

Updated: Tue, Sep 15 2020 21:55 IST
Image Credit: Mumbai Indians

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन ने भारत के जसप्रीत बुमराह को टी-20 में विश्व का बेस्ट गेंदबाज बताया है और कहा है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस में बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। इस बार आईपीएल कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है।

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पैटिनसन ने कहा, "निजी तौर पर कहूं तो दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों के साथ काम करना शानदार रहेगा। जाहिर सी बात है कि बुमराह विश्व के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। और बोल्ट भी वहां हैं। इसलिए मेरे लिए यह शानदार अनुभव होगा। मैंने यूएई में कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं इसलिए मुझे यहां खेलने का अनुभव है।"

मुंबई ने पैटिनसन को लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल किया है। मलिंगा ने निजी कारणों के चलते आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। 
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को होने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें