बुमराह की वापसी से मुंबई का जोश हाई, पोलार्ड ने खुशी में उठा लिया गोद में; देखें वीडियो

Updated: Sun, Apr 06 2025 20:18 IST
Image Source: X(MI)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस के डगआउट में जोश का माहौल है। टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कीरोन पोलार्ड खुशी के मारे बुमराह को गोद में उठा लेते हैं। बुमराह की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है, और खिलाड़ी तालियों के साथ उनका स्वागत करते नजर आए।

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरकर आखिरकार आईपीएल 2025 में वापसी कर ली है। बुमराह की वापसी ने मुंबई इंडियंस खेमे में एक नई ऊर्जा भर दी है। शुरुआती मैचों में चोट के चलते टीम से बाहर रहे बुमराह की मौजूदगी से अब मुंबई की गेंदबाजी विभाग और मजबूत नजर आ रहा है।

मुंबई इंडियंस ने बुमराह की वापसी का खास अंदाज़ में स्वागत किया। टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और MI के मौजूदा सपोर्ट स्टाफ सदस्य कीरोन पोलार्ड बुमराह को देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने उन्हें गोद में उठा लिया। वहीं, बाकी खिलाड़ी तालियों के साथ बुमराह का जोश बढ़ाते नजर आए।

यह रही VIDEO:

मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत मिली है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जाते-जाते यह भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा की फिटनेस को भी लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने राहतभरी जानकारी दी है। रोहित को पिछले मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके चलते वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे। महेला जयवर्धने ने बताया कि रोहित ने नेट्स में बल्लेबाजी की है और उनकी चोट में काफी सुधार है। हालांकि, उनकी फाइनल प्लेइंग में वापसी का फैसला रविवार के अभ्यास सत्र के बाद होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें