मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटका, IPL 2025 के पहले मैचों में बुमराह बाहर

Updated: Fri, Mar 14 2025 15:59 IST
मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटका, IPL 2025 के पहले मैचों में बुमराह बाहर
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक छोटी सी चिंता की खबर है। टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे। दरअसल, बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबरने में जुटे हैं और फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रिकवरी कर रहे हैं।

नई आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। लेकिन बुमराह उस मैच में नजर नहीं आएंगे। बुमराह को ये चोट इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सिडनी टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके चलते वो हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे, जिसे भारत ने जीत लिया।

बुमराह की ये पहली बड़ी बैक इंजरी है मार्च 2023 में हुई सर्जरी के बाद। जनवरी में जब भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का ऐलान हुआ था, तब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कहा था कि बुमराह को BCCI की मेडिकल टीम ने कम से कम पांच हफ्ते का आराम दिया है। फरवरी में वो बेंगलुरु में स्कैन के लिए भी गए थे, लेकिन पूरी तरह सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें फाइनल टीम में नहीं चुना गया।

अब खबर ये है कि ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ सकते हैं, बशर्ते उन्हें BCCI मेडिकल बोर्ड से फिटनेस क्लीयरेंस मिल जाए। मुंबई इंडियंस मार्च में तीन मैच खेलेगी—पहला 23 मार्च को CSK से चेन्नई में, फिर 29 मार्च को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में। 31 मार्च को टीम Wankhede में अपना पहला होम गेम खेलेगी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ।

ऐसा माना जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बुमराह अप्रैल के पहले हफ्ते में लौट सकते हैं, जब मुंबई 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बुमराह की बॉलिंग ऐक्शन हमेशा से ही थोड़ा अलग रहा है, जो उनके शरीर पर खासकर पीठ पर ज्यादा दबाव डालता है। इसी वजह से BCCI, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को लेकर काफी सावधान हैं। फिलहाल, मुंबई को शुरुआती मैचों में बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी कॉम्बिनेशन सेट करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें