Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, SENA देशों में वसीम अकरम को पछाड़ बने सबसे सफल एशियाई गेंदबाज़

Updated: Sun, Jun 22 2025 00:03 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah Record: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने वसीम अकरम और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब एशिया से बाहर इन तेज़ और उछाल भरी पिचों पर सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने का गौरव उनके पास है। रिकॉर्ड क्या है, ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

हेडिंग्ले में 17 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शनिवार को दूसरे दिन के दूसरे सेशन में गेंद संभालते हुए बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका दे दिया। अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ज़ैक क्रॉली को करुण नायर के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा। फिर जब डकेट और पोप के बीच मजबूत साझेदारी बन रही थी, तब बुमराह ने डकेट की गिल्लियां बिखेर दीं और 122 रन की पार्टनरशिप का अंत किया।

बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का 32 साल पुराना रिकॉर्ड
बुमराह के इन दो विकेटों के साथ ही उनका SENA देशों में कुल विकेटों की संख्या 147 हो गई, जो किसी भी एशियाई गेंदबाज़ के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था, जिन्होंने SENA में 146 विकेट लिए थे।

SENA में बुमराह का जबरदस्त रिकॉर्ड

  • ऑस्ट्रेलिया: 64 विकेट (12 टेस्ट)
  • इंग्लैंड: 39 विकेट (10 टेस्ट)
  • दक्षिण अफ्रीका: 38 विकेट (8 टेस्ट)
  • न्यूजीलैंड: 6 विकेट (2 टेस्ट)

कुल मिलाकर बुमराह ने अब तक SENA देशों में 32 टेस्ट में 147 विकेट ले लिए हैं।

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़

  1. जसप्रीत बुमराह – 147*
  2. वसीम अकरम – 146
  3. अनिल कुंबले – 141
  4. ईशांत शर्मा – 130
  5. मुथैया मुरलीधरन – 125

Also Read: LIVE Cricket Score

साल 2018 से आज तक का बुमराह का सफर
बुमराह ने 2018 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक वह विदेशी जमीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ बन चुके हैं। उनकी लाइन, लेंथ और रफ्तार ने दुनिया की हर पिच पर बल्लेबाज़ों की परीक्षा ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें