सरे के लिए 2023 तक खेलेंगे इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और ओली पोप !

Updated: Sat, Dec 14 2019 15:21 IST
twitter

14 दिसंबर। इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स और ओली पोप ने काउंटी क्लब सरे के साथ अपने करार में विस्तार किया है। नए करार के मुताबिक अब ये दोनों खिलाड़ी किया ओवल में 2023 तक बने रहेंगे। बर्न्‍स और पोप को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है। ये टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे, जिसकी शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी।

बर्न्‍स ने 2018 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और तब से वह लगातार सरे के लिए भी खेल रहे हैं। 2019 सीजन में बर्न्‍स ने सरे के लिए 10 रन पूरे किए थे। दूसरी ओर, 21 साल के पोप 2016 में ही क्लब के साथ जुड़ गए थे लेकिन सीनियर टीम में वह इस साल शामिल किए गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें