ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, मेलबर्न टेस्ट के बीच में ये खिलाड़ी Border-Gavaskar Trophy से हुआ बाहर

Updated: Sun, Dec 29 2024 11:45 IST
Image Source: AFP

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन फील्डिंग के दौरान उनकी पिंडली में चोट आई है। 

इंग्लिस तीसरे दिन टीम के साथ एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज थे क्योंकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शनिवार को बिग बैश लीग में खेलने के लिए रिलीज़ कर दिया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि अतिरिक्त गेंदबाज सीन एबॉट के साथ सब्सीट्यूट फील्डिंग करने के दौरान उन्हें चोट लगी। 

इंग्लिस आधिकारिक तौर पर सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। 

इंग्लिस का चोटिल होना उनकी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए भी बड़ा झटका है। वह तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के दौरान पर्थ की टीम के होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बीबीएल के दो मैच भी खेले थे। 

उनके पास पिंडली की चोट से उबरने के लिए केवल 22 दिन का समय होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम 29 जनवरी से गॉल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम कैंप के लिए यूएई जाएगी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। इस रेस में नाथन मैकस्वीनी भी आगे हैं, क्योंकि वह किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। बता दें कि आखिरी दो टेस्ट के लिए मैकस्वीनी को बाहर कर सैम कोनस्टास को टीम में शामिल किया था। ऑलराउंड ब्यू वेबस्टर के अलावा झाय रिचर्डसन और एबॉट अतिरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ मौजूद हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें