'जो होता है अच्छे के लिए ही होता है', चोटिल जोस इंग्लिस की जगह कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल

Updated: Thu, Oct 20 2022 13:08 IST
Cricket Image for 'जो होता है अच्छे के लिए ही होता है', चोटिल जोस इंग्लिस की जगह कैमरून ग्रीन ऑस्ट्र (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। बुधवार (19 अक्टूबर) को सिडनी में गोल्फ खेलने के दौरान इंग्लिस के दाएं हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। इंग्स को मैथ्यू वेड के बैकअप के तौर पर टीम में चुना गया था। लेकिन अब वो बाहर हो गए हैं और अब पता नहीं ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है या बुरी क्योंकि इंग्लिस तो चोट के कारण बाहर हुए हैं लेकिन अब उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल कर लिया गया है। 

ऐसे में कहीं न कहीं इंग्लिस के बाहर होने से फैंस इतने दुखी नहीं होंगे जितना कंगारू फैंस ग्रीन के टीम में शामिल होने से खुश होंगे। ग्रीन ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में कमाल की बैटिंग की थी और दिखाया था कि अगर उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया जाए तो वो किस तरह से तबाही मचा सकते हैं। ऐसे में आरोन फिंच के पास उन्हें अटैकिंग ओपनर के रूप में शामिल करने का भी विकल्प होगा। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

हालांकि, ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की मौजूदगी में एक बार फिर से ग्रीन को 15 से 11 में जगह मिलती है या नहीं। वहीं, जोस इंग्लिस के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने पहले ही ये संकेत दे दिए थे कि वो कैमरून ग्रीन को ही रिप्लेसमेंट के रूप में लाने वाले हैं।

आपको बता दें कि 23 साल के कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं। इन सात टी-20 मैचों में उन्होंने 136 रन बनाए हैं और पांच विकेट भी हासिल किए हैं। ये आंकड़े देखने में बेशक आम लग रहे हों लेकिन ये खिलाड़ी बेहद खास है और ये उन्होंने हाल ही में भारत दौरे पर भी दिखाया था। भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ग्रीन ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और पहले टी-20 मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें